
Drishyam 3 से आखिरी वक्त पर बाहर हुए Akshay Khanna, मेकर्स बोले– अब होगा लीगल एक्शन!
दृश्यम 3 छोड़ने के बाद अक्षय खन्ना पर मेकर्स ने लीगल एक्शन की तैयारी कर ली है. प्रोड्यूसर कुमार मंगत ने फीस, विग डिमांड और अनप्रोफेशनल व्यवहार पर लगाए गंभीर आरोप.
इन दिनों अक्षय खन्ना फिल्म धुरंधर की ऐतिहासिक सफलता को एन्जॉय कर रहे हैं. फिल्म ने महज 22 दिनों में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया है और अक्षय खन्ना के करियर को एक बार फिर मजबूती मिली है, लेकिन इसी बीच उनके लिए एक बड़ी परेशानी खड़ी होती नजर आ रही है. वजह है अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘दृश्यम 3’, जिसे अक्षय खन्ना ने आखिरी समय पर छोड़ दिया. अब इस मामले में फिल्म के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक का गुस्सा खुलकर सामने आया है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि अक्षय खन्ना के खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा.
‘दृश्यम 3’ से अक्षय खन्ना का अचानक बाहर होना
काफी समय से खबरें आ रही थीं कि अक्षय खन्ना दृश्यम 3 का हिस्सा नहीं होंगे. पहले माना जा रहा था कि ये फैसला डेट्स या फीस की वजह से लिया गया है, लेकिन अब खुद प्रोड्यूसर कुमार मंगत ने इस पूरे विवाद पर चुप्पी तोड़ दी है. उनके मुताबिक, अक्षय खन्ना ने फिल्म के लिए 21 करोड़ रुपये की फीस मांगी थी, जिस पर मेकर्स सहमत हो गए थे. दोनों पक्षों के बीच एग्रीमेंट साइन हो चुका था और एक्टर को एडवांस पेमेंट भी दी जा चुकी थी. इतना ही नहीं, उनके कॉस्ट्यूम डिजाइनर को भी पैसे दिए जा चुके थे.
विग डिमांड बनी विवाद की जड़
प्रोड्यूसर ने बताया कि विवाद की असली वजह अक्षय खन्ना की विग पहनने की मांग थी. अक्षय चाहते थे कि दृश्यम 3 में उनका किरदार विग के साथ दिखे. इस पर फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने उन्हें समझाया कि ये फैसला कहानी की कंटिन्यूटी को नुकसान पहुंचा सकता है. गौरतलब है कि दृश्यम 2 में अक्षय खन्ना बिना विग के नजर आए थे. शुरुआत में एक्टर इस बात पर सहमत भी हो गए थे, लेकिन बाद में कुछ लोगों की सलाह के बाद उन्होंने फिर से विग की मांग रखी. आखिरकार डायरेक्टर ने किसी तरह ये बात मान ली, लेकिन इसके कुछ ही समय बाद अक्षय खन्ना ने मेकर्स को बता दिया कि वो अब फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहते.
अब होगा लीगल एक्शन?
कुमार मंगत पाठक ने खुलासा किया कि अक्षय खन्ना के इस फैसले से मेकर्स को भारी नुकसान हुआ है. शूटिंग से ठीक 10 दिन पहले एक्टर के बाहर होने से पूरी प्लानिंग बिगड़ गई. उन्होंने बताया कि इस मामले में अक्षय खन्ना को लीगल नोटिस भेजा जा चुका है और अगर जरूरत पड़ी तो आगे कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.
कामयाबी सिर चढ़ गई है– कुमार मंगत
प्रोड्यूसर ने अक्षय खन्ना पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि हालिया सफलता उनके सिर चढ़ गई है. कुमार मंगत के मुताबिक, अक्षय खन्ना ने उनसे कहा था कि धुरंधर सिर्फ उनकी वजह से चली है. इस पर प्रोड्यूसर ने जवाब देते हुए कहा कि किसी भी फिल्म की सफलता के पीछे कई फैक्टर होते हैं. धुरंधर रणवीर सिंह की फिल्म थी और दृश्यम 3 में लीड रोल अजय देवगन का है. उन्होंने ये भी कहा कि अगर अक्षय खन्ना आज कोई सोलो फिल्म करते हैं, तो वह भारत में 50 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाएगी.
“3-4 साल तक घर बैठे थे” – बड़ा बयान
कुमार मंगत ने ये भी दावा किया कि जब अक्षय खन्ना के पास काम नहीं था, तब उन्होंने ही उन्हें सेक्शन 375 जैसी फिल्म दी थी. उसी फिल्म से उनके करियर को नई पहचान मिली और फिर दृश्यम 2 का ऑफर भी आया. प्रोड्यूसर के मुताबिक, अगर ये फिल्में न होतीं तो अक्षय खन्ना 3-4 साल तक घर पर ही बैठे रहते.
जयदीप अहलावत की एंट्री
अब दृश्यम 3 में अक्षय खन्ना की जगह जयदीप अहलावत को कास्ट किया गया है. कुमार मंगत ने कहा, अब हमें अक्षय से भी बेहतर एक्टर मिला है और उससे भी बेहतर इंसान. जयदीप अहलावत जनवरी 2026 से फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे और उनका किरदार कहानी में एक नया ट्विस्ट लेकर आएगा. दृश्यम 3 को लेकर ये विवाद बॉलीवुड के सबसे चर्चित मामलों में शामिल हो गया है. जहां एक तरफ अक्षय खन्ना की सफलता सुर्खियों में है, वहीं दूसरी तरफ उनके खिलाफ लीगल एक्शन की तैयारी भी चर्चा का विषय बनी हुई है. अब देखना दिलचस्प होगा कि यह मामला अदालत तक जाता है या दोनों पक्ष आपसी सहमति से इसे सुलझा लेते हैं. एक बात तय है ‘दृश्यम 3’ की कहानी पर्दे के बाहर भी किसी थ्रिलर से कम नहीं है.

