Avengers Doomsday Teaser 2 ने मचाया तहलका! डॉ डूम से महायुद्ध से पहले बेटी के लिए दुआ मांगते दिखे थॉर
x

Avengers Doomsday Teaser 2 ने मचाया तहलका! डॉ डूम से महायुद्ध से पहले बेटी के लिए दुआ मांगते दिखे थॉर

Avengers Doomsday का दूसरा टीजर रिलीज होते ही फैंस में उत्साह चरम पर है. थॉर की धमाकेदार वापसी, डॉ डूम से जंग और फैमिली इमोशन्स ने टीजर को खास बना दिया है.


मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स यानी MCU की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक Avengers: Doomsday को लेकर फैंस का इंतजार लगातार बढ़ता जा रहा है. ये फिल्म साल 2026 की मोस्ट अवेटेड हॉलीवुड फिल्मों में गिनी जा रही है. दुनियाभर के साथ-साथ भारत में भी मार्वल फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. कुछ दिन पहले मेकर्स ने इस फिल्म का पहला टीजर रिलीज किया था, जिसमें कैप्टन अमेरिका (क्रिस एवांस) को एक बेबी के साथ दिखाया गया था. उस टीजर ने ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. अब जब फैंस अभी पहले टीजर के असर से बाहर भी नहीं आए थे, तभी मेकर्स ने Avengers Doomsday Teaser 2 रिलीज कर दिया है. इस बार फोकस है थॉर पर, और कहानी में इमोशन के साथ-साथ आने वाली महाजंग की झलक भी दिखाई गई है.

थॉर की दमदार वापसी

दूसरे टीजर में क्रिस हेम्सवर्थ एक बार फिर थॉर के किरदार में नजर आ रहे हैं. इस टीजर की सबसे खास बात ये है कि इसमें भी एक्शन से ज्यादा फैमिली और इमोशन्स को अहमियत दी गई है. हालांकि, इस बार माहौल ज्यादा गंभीर और भावनात्मक है, क्योंकि थॉर को एक बार फिर युद्ध के मैदान में उतरना है. टीजर साफ संकेत देता है कि डॉ डूम के खिलाफ होने वाली जंग आसान नहीं होने वाली. थॉर पूरी तैयारी के साथ एवेंजर्स को जॉइन करने जा रहा है, लेकिन उससे पहले वह अपनी बेटी की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित नजर आता है.

टीजर की इमोशनल शुरुआत

टीजर की शुरुआत एक शांत और खूबसूरत जंगल से होती है. चारों तरफ हरियाली है, पेड़ों के बीच से सूरज की किरणें झांक रही हैं. इसी सुकून भरे माहौल के बीच थॉर अपने स्वर्गीय पिता ओडिन को याद करता है और उनसे प्रार्थना करता है. थॉर भगवान ओडिन से यह दुआ मांगता है कि उसे इतनी ताकत और हिम्मत मिले कि वह अपनी बेटी लव की रक्षा कर सके. क्योंकि वो जानता है कि डॉ डूम से होने वाली जंग बेहद खतरनाक होगी और शायद वह खुद वापस आए या न आए. इसके बाद थॉर कैजुअल कपड़ों में अपनी बेटी के माथे पर किस करता है और उसे बताता है कि उसे एक बार फिर युद्ध के लिए जाना होगा। यह सीन फैंस को इमोशनली जोड़ देता है.

थॉर की नहीं, विलेन की बेटी है ‘लव’

कई फैंस को यह सवाल है कि आखिर लव कौन है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लव थॉर की जैविक बेटी नहीं है, बल्कि वह विलेन गॉर द गॉड बुचर की बेटी है. 2022 में आई फिल्म Thor: Love and Thunder में ये दिखाया गया था कि जब गॉर की बेटी की प्रार्थनाओं को देवताओं ने अनसुना कर दिया, तो वो देवताओं से बदला लेने निकल पड़ता है. हालांकि, अपने आखिरी पलों में गॉर अपना बदला छोड़ देता है और लव को दोबारा जिंदा कर देता है. मरने से पहले गॉर थॉर से वादा लेता है कि वो लव को अपनी बेटी की तरह पालेगा. तभी से लव, थॉर के साथ उसके मिशनों का हिस्सा बन जाती है और यहां तक कि वह स्टॉर्मब्रेकर हथौड़े का भी इस्तेमाल करती है.

Avengers Doomsday की दमदार स्टारकास्ट

Avengers: Doomsday में सिर्फ थॉर ही नहीं, बल्कि कई बड़े सुपरहीरोज की वापसी हो रही है. फिल्म में क्रिस एवांस, एंथनी मैकी, डैनी रामिरेज, सेबेस्टियन स्टेन, पॉल रूड, टॉम हिडलस्टन, लेटिटिया राइट, विंस्टन ड्यूक और सिमु लियू जैसे बड़े सितारे अपने-अपने किरदारों में नजर आएंगे. इससे साफ है कि ये फिल्म MCU के इतिहास की सबसे बड़ी लड़ाइयों में से एक होने वाली है.

मार्वल स्टूडियोज की यह मेगा फिल्म Avengers: Doomsday को 18 दिसंबर 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. टीजर 2 ने ये साफ कर दिया है कि फिल्म सिर्फ एक्शन नहीं, बल्कि इमोशनल और फैमिली कनेक्शन से भी भरपूर होगी. Avengers Doomsday Teaser 2 ने ये साबित कर दिया है कि MCU अब सिर्फ सुपरहीरोज की लड़ाई नहीं दिखा रहा, बल्कि उनके रिश्तों, जिम्मेदारियों और बलिदान को भी सामने ला रहा है. थॉर और उसकी बेटी लव का इमोशनल एंगल फिल्म को और भी खास बना देता है. अब फैंस को बस 2026 का इंतजार है, जब डॉ डूम और एवेंजर्स की यह महाजंग बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी.

Read More
Next Story