
New Year 2026: पहले हफ्ते में थिएटर से लेकर OTT तक मचेगा एंटरटेनमेंट का तूफान
नया साल 2026 एंटरटेनमेंट के धमाके के साथ शुरू होने वाला है. जनवरी के पहले हफ्ते में थिएटर और OTT पर रिलीज होंगी जबरदस्त फिल्में और वेब सीरीज.
नया साल 2026 शुरू होते ही एंटरटेनमेंट लवर्स के लिए खुशखबरी लेकर आ रहा है. साल के पहले ही हफ्ते में थिएटर से लेकर OTT प्लेटफॉर्म्स तक एंटरटेनमेंट का पूरा पैकेज मिलने वाला है. रोमांस, थ्रिलर, कोर्ट रूम ड्रामा, वॉर फिल्म, डॉक्यूमेंट्री और वेब सीरीज हर जॉनर के दर्शकों के लिए कुछ न कुछ खास तैयार है. अगर आप न्यू ईयर की छुट्टियों में घर बैठे या थिएटर जाकर एंटरटेनमेंट प्लान कर रहे हैं, तो ये लिस्ट आपके बहुत काम आने वाली है. आइए जानते हैं जनवरी 2026 के पहले हफ्ते में कौन-सी फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं.
इक्कीस (1 जनवरी 2026)
नए साल की शुरुआत बॉलीवुड की एक बेहद खास फिल्म ‘इक्कीस’ से हो रही है. ये एक वॉर ड्रामा फिल्म है, जो भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल के जीवन से प्रेरित है. फिल्म में अगस्त्य नंदा, जयदीप अहलावत और धर्मेंद्र अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. ये दिवंगत सुपरस्टार धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है, जो इसे और भी भावनात्मक बना देती है. देशभक्ति और बलिदान की कहानी पसंद करने वालों के लिए ये फिल्म मिस नहीं की जा सकती.
हक (Netflix – 2 जनवरी)
इमरान हाशमी और यामी गौतम स्टारर ‘हक’ एक दमदार कोर्ट रूम ड्रामा है. ये फिल्म 1985 के चर्चित शाह बानो केस से प्रेरित है. कहानी एक मुस्लिम महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे शरिया कानून के तहत तलाक दे दिया जाता है और पति भरण-पोषण देने से मना कर देता है. इसके बाद वो महिला अपने अधिकारों के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाती है. ये फिल्म समानता, हक और सामाजिक व्यवस्था पर गहरी चोट करती है.
कुमकी 2 (Prime Video – 3 जनवरी)
तमिल सिनेमा की चर्चित फिल्म का सीक्वल ‘कुमकी 2’ एक इमोशनल एडवेंचर ड्रामा है. कहानी भूमि और उसके हाथी नीला के गहरे रिश्ते पर आधारित है. जब भूमि को पता चलता है कि उसके बचपन के साथी हाथी को बलि के लिए बेच दिया गया है, तो वो उसकी जान बचाने निकल पड़ता है. इस सफर में उसे एक खतरनाक शिकारी (अर्जुन दास) से भिड़ना पड़ता है. फिल्म इमोशन और रोमांच का बेहतरीन मिश्रण है.
ब्यूटी (ZEE5 – 2 जनवरी)
‘ब्यूटी’ एक तेलुगु रोमांटिक थ्रिलर है, जिसमें कॉलेज स्टूडेंट अलेख्या अपने बॉयफ्रेंड के साथ घर से भाग जाती है. उसके पिता, जो पेशे से कैब ड्राइवर हैं, बेटी को ढूंढने निकलते हैं और कहानी धीरे-धीरे एक डार्क और शॉकिंग थ्रिलर में बदल जाती है. इमोशनल फैमिली ड्रामा और सस्पेंस पसंद करने वालों के लिए यह फिल्म एक बढ़िया ऑप्शन है.
एलबीडब्ल्यू: लव बियॉन्ड विकेट
क्रिकेट के बैकग्राउंड पर बनी ये सीरीज रंगन नाम के एक पूर्व खिलाड़ी की कहानी है, जिसका करियर अधूरा रह गया. अब एक कोच के रूप में वह संघर्ष कर रहे युवा खिलाड़ियों की टीम को संभालता है. ये सीरीज खेल के साथ-साथ आत्मसम्मान, संघर्ष और इमोशन्स को खूबसूरती से दिखाती है.
लव फ्रॉम 9 टू 5 (Netflix – 1 जनवरी)
वर्कप्लेस रोमांस और कॉमेडी पसंद करने वालों के लिए ‘लव फ्रॉम 9 टू 5’ परफेक्ट है. कहानी दो प्रोफेशनल्स की है, जो एक यादगार रात के बाद ऑफिस में एक-दूसरे के कॉम्पिटीटर बन जाते हैं. बोर्डरूम पॉलिटिक्स, रोमांस और मजेदार ट्विस्ट इस सीरीज को हल्का-फुल्का लेकिन एंटरटेनिंग बनाते हैं.
माई कोरियन बॉयफ्रेंड (Netflix – 1 जनवरी)
ये एक यूनिक डॉक्यूमेंट्री सीरीज है, जिसमें पांच ब्राज़ीलियाई महिलाएं अपने कोरियन बॉयफ्रेंड्स से मिलने सियोल जाती हैं. लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप, कल्चर शॉक और इमोशनल कनेक्शन ये सीरीज प्यार के अलग-अलग रंग दिखाती है.
स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 फिनाले (Netflix – 1 जनवरी)
साल की सबसे बड़ी OTT रिलीज में से एक है ‘स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 का फिनाले’. दो घंटे से भी लंबे इस एपिसोड में इलेवन और उसकी टीम का वेकना से आखिरी मुकाबला देखने को मिलेगा. अपसाइड डाउन का रहस्य आखिरकार सामने आएगा और यह फिनाले फैंस को इमोशनल कर देने वाला है. कुल मिलाकर, New Year 2026 का पहला हफ्ता एंटरटेनमेंट का सुपरहिट पैकेज लेकर आ रहा है. थिएटर में देशभक्ति की कहानी से लेकर OTT पर रोमांस, थ्रिलर, कोर्ट रूम ड्रामा और इंटरनेशनल कंटेंट हर किसी के लिए कुछ न कुछ जरूर है. अगर साल की शुरुआत धमाकेदार करना चाहते हैं, तो ये रिलीज लिस्ट आपके लिए परफेक्ट है.

