Year Ender 2025 रणवीर सिंह से लेकर कमल हासन तक, इन सेलेब्स को झेलनी पड़ी सोशल मीडिया ट्रोलिंग?
x

Year Ender 2025 रणवीर सिंह से लेकर कमल हासन तक, इन सेलेब्स को झेलनी पड़ी सोशल मीडिया ट्रोलिंग?

Year Ender 2025 में जानिए किन बॉलीवुड और साउथ सितारों को इस साल सोशल मीडिया पर जबरदस्त आलोचना और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.


साल 2025 एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए जितना ग्लैमर से भरा रहा, उतना ही विवादों से भी. इस साल सोशल मीडिया ने कई सितारों को रातों-रात ट्रोलिंग का शिकार बना दिया. छोटे वीडियो, मीम्स, AI-जनरेटेड कंटेंट और वायरल क्लिप्स ने सेलेब्रिटीज की हर बात को या तो सराहना दिलाई या फिर भारी नाराजगी. आइए नज़र डालते हैं उन मशहूर हस्तियों पर, जिन्हें 2025 में सबसे ज्यादा बैकलैश झेलना पड़ा.

रणवीर सिंह: ‘कांतारा’ विवाद

बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह को इस साल सबसे ज्यादा चर्चित विवादों में से एक का सामना करना पड़ा. इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के दौरान एक वायरल वीडियो में रणवीर को कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ के एक सीन की नकल करते देखा गया. कई सोशल मीडिया यूज़र्स और क्षेत्रीय संगठनों ने इसे स्थानीय संस्कृति का अपमान बताया. विवाद बढ़ने के बाद रणवीर सिंह ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और कहा कि उनका किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था.

रणवीर अल्लाहबादिया: ‘India’s Got Latent’ विवाद

पॉपुलर पॉडकास्टर और इंफ्लुएंसर रणवीर अल्लाहबादिया (BeerBiceps) भी 2025 के सबसे ज्यादा ट्रोल किए गए सेलेब्स में शामिल रहे. उनके शो ‘India’s Got Latent’ के एक एपिसोड में उन्होंने एक कंटेस्टेंट से आपत्तिजनक सवाल पूछ लिया, जिसे लोगों ने बेहद अश्लील और गैर-जिम्मेदाराना बताया. इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर भारी गुस्सा कई FIR दर्ज कंटेंट मॉडरेशन पर बहस हुई. रणवीर ने माफी मांगते हुए इसे गलत निर्णय बताया, लेकिन इसके बावजूद उन्हें कानूनी और ऑनलाइन आलोचना का सामना करना पड़ा.

समय रैना: विवादित कंटेंट की कीमत

कॉमेडियन और कंटेंट क्रिएटर समय रैना भी अपने शो ‘India’s Got Latent’ को लेकर विवादों में घिर गए. शो में की गई कुछ टिप्पणियों को संवेदनशील विषयों पर आपत्तिजनक माना गया. नतीजा ये हुआ कि एपिसोड हटाए गए लाइव शोज रद्द हुए और कानूनी परेशानियां बढ़ीं. समय रैना को इस विवाद ने लंबे समय तक सुर्खियों में बनाए रखा.

अपूर्वा मुखिजा: फेम से फायरस्टॉर्म तक

‘The Rebel Kid’ के नाम से मशहूर इंफ्लुएंसर अपूर्वा मुखिजा भी 2025 में ट्रोलिंग का बड़ा चेहरा बनीं. ‘India’s Got Latent’ से जुड़े विवादित बयानों के बाद उन्हें भारी ऑनलाइन नफरत, गलत व्याख्या और आलोचना झेलनी पड़ी. हालांकि समय के साथ उन्होंने अपने दर्शकों का एक हिस्सा दोबारा जोड़ लिया.

मृणाल ठाकुर: बॉडी-शेमिंग विवाद

एक पुराना इंटरव्यू क्लिप वायरल होने के बाद मृणाल ठाकुर विवादों में आ गईं. इस क्लिप में उन्होंने एक्ट्रेस बिपाशा बसु की बॉडी को लेकर टिप्पणी की थी, जिसे लोगों ने बॉडी-शेमिंग माना. मृणाल ने इंस्टाग्राम पर माफी मांगते हुए कहा कि, 19 साल की उम्र में कही गई बातें बचकानी थीं. वहीं बिपाशा बसु ने बिना नाम लिए एक सशक्त पोस्ट शेयर की, जिसे इस विवाद का जवाब माना गया.

दिलजीत दोसांझ: ‘सरदार जी 3’ कास्टिंग विवाद

पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ को फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को कास्ट करने पर भारी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी. भारत-पाक तनाव के बीच इस फैसले को लेकर बॉयकॉट की मांग, देशभक्ति पर सवाल, भारत में रिलीज पर रोक और फिल्म को आखिरकार केवल विदेशों में रिलीज करना पड़ा.

कमल हासन: भाषा विवाद

दिग्गज अभिनेता और नेता कमल हासन भी 2025 के सबसे बड़े विवादों में फंस गए. फिल्म ‘Thug Life’ के प्रमोशन के दौरान उन्होंने कहा कि “कन्नड़ भाषा तमिल से जन्मी है. इस बयान को कन्नड़ समुदाय ने अपमानजनक बताया. विरोध प्रदर्शन हुए, पोस्टर जलाए गए और कर्नाटक में फिल्म रिलीज पर रोक लग गई. बाद में कमल हासन ने सफाई देते हुए कहा कि उनके शब्दों को गलत समझा गया. साल 2025 ने साबित कर दिया कि सोशल मीडिया के दौर में सेलेब्रिटीज़ की हर बात सार्वजनिक परीक्षा में होती है. एक बयान, एक मज़ाक या एक पुराना वीडियो भी करियर पर असर डाल सकता है. ये साल याद दिलाता है कि प्रसिद्धि के साथ-साथ जिम्मेदारी भी उतनी ही जरूरी है.

Read More
Next Story