
बांग्लादेश से तनावपूर्ण संबंधों के बीच ढाका गए एस. जयशंकर, खालिदा जिया के बेटे रहमान से मिले
जयशंकर का ढाका जाना भारत और बांग्लादेश के बीच संबंधों को बेहतर करने की दिशा में एक पहल के तौर पर देखा जा रहा है।
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम ख़ालिदा ज़िया को श्रद्धांजलि देने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर बुधवार को ढाका पहुंचे। ध्यान देने वाली बात यह है कि भारत के विदेश मंत्री तब ढाका पहुंचे,जब दोनों देशों में संबंधों में सब कुछ सामान्य नहीं है। ढाका में जयशंकर ने ख़ालिदा ज़िया के बेटे और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक़ रहमान से मुलाकात की। इस मुलाकाक की तस्वीरें खुद एस जयशंकर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट की हैं।
तस्वीरें पोस्ट करते हुए जयशंकर ने लिखा है,''ढाका पहुंचने पर मैंने बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यकारी अध्यक्ष और बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम ख़ालिदा ज़िया के पुत्र श्री तारिक़ रहमान से मुलाक़ात की। मैंने उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से एक व्यक्तिगत पत्र सौंपा। भारत सरकार और भारत के लोगों की ओर से गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। साथ ही यह विश्वास भी जताया कि बेगम ख़ालिदा ज़िया की सोच और मूल्य हमारे आपसी साझेदारी के विकास का मार्गदर्शन करते रहेंगे।"
भारत के विदेश मंत्री ख़ालिदा ज़िया को श्रद्धांजलि देने भारत सरकार के प्रतिनिधि के रूप में ढाका गए। मंगलवार को ख़ालिदा ज़िया का निधन उनके बेटे तारिक़ रहमान के बांग्लादेश लौटने के महज पांच दिनों बाद हो गया। तारिक़ रहमान पिछले 17 साल से ब्रिटेन में रह रहे थे।
एस. जयशंकर के ढाका दौरे को बांग्लादेश से भविष्य के संबंध सुधारने के रूप में देखा जा रहा है। बांग्लादेश में अगले साल फ़रवरी में चुनाव है और बीएनपी को सबसे मज़बूत पार्टी के रूप में देखा जा रहा है। ऐसे में यह अहम हो जाता है कि फ़रवरी से जिसके हाथ में बांग्लादेश की कमान हो उसके साथ भारत के अच्छे संबंध हों।

